बड़ी ख़बर

आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम महंगाई पर ज्ञापन कलेक्टर को सौपा

पुरे  सतना जिले से महंगाई पर त्रस्त  जनता ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिया व्यापक समर्थन 

सतना |आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महोदय पंकज सिंह के निर्देशन में  विगत दस दिनों से चल रहे मंहगाई के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन मे आम जनता का हस्ताक्षरित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम माननीय कलेक्टर महोदय सतना को सौंपा।

cg

इस हस्ताक्षर महाअभियान सतना जिले की नागौद, मैहर,सतना, रैगाँव, रामपुर बाघेलान, चित्रकूट, अमरपाटन  इत्यादि विधानसभाओं के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया जिसमें आम जनता ने पेट्रोल, डीजल, बिजली, सरसों तेल, रिफाइंड तेल,अन्य खाद्य सामग्री के मूल्यों में मंहगाई के हुई बढोतरी से अपना दुख-दर्द हजारों की संख्या में हस्ताक्षरो को कर आप कार्यकर्ताओं को दिया और शीघ्र मंहगाई से निजात दिलाने की बातें कही।इस वृहद् अभियान में संजय बंका, प्रशांत पाण्डेय, दीपक बुधौलिया,आदित्य मिश्रा,पुष्पेंद्र सिंह, राजाभैया पाण्डेय, राजाराम यादव,उमाशरण यादव,गणेश चतुर्वेदी,धर्मेंद्र मिश्रा, अरुण सोनी,राहुल सिंह परिहार, हरी यादव,रामानंद पटेल, अर्जुन दाहिया,दीनबंधू सोनी, राजीव लोचन सोनी,रामजश पटेल, नीतू सिंह,विजय शंकर द्विवेदी, सुनील कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह, प्रकाश गौतम(पिंटू),राकेश बंसल,विवेक गोस्वामी, रामदरश चौधरी, विजय कुमार,शिवम यादव, राहुल यादव, अरुण लहंगीर, बाबूलाल रजक,विजय सिंह, मुकेश पटेल,गरुण सिंह,स्वर्ण सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, अशोक साहू,सूरज कोल,कामता दाहिया, एवं बहुतायत आप कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।