बड़ी ख़बर

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में होगी नियुक्त

इंफाल| मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में नियुक्त किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी. सिंह ने कहा कि 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली इस ओलंपियन के पास अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का पद होगा.

उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार ने जल्द ही राज्य में विश्व स्तरीय वेटलिफ्टिाग एकेडमी स्थापित करने का फैसला किया है. सिंह ने कहा कि जुडोका एल सुशीला देवी को भी कांस्टेबल के पद से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के सभी प्रतिभागियों को 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

cg

चानू के अलावा सुशीला और दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम सहित मणिपुर के कम से कम पांच खिलाड़ी मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ज़िन्दगी की कहानी

मीराबाई जब 12 साल की थीं तो वो इंफाल में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र पहुंचीं. मीराबाई तीरंदाजी की ट्रेनिंग लेना चाहती थीं लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला. मीराबाई निराश थीं लेकिन फिर उन्होंने कुछ दिन बाद दिग्गज वेटलिफ्टर कुंजारानी देवी के वीडियो क्लिप देखे. बस उसी दिन से मीराबाई ने वेटलिफ्टर बनने का फैसला कर लिया. मीराबाई ने साल 2006 में कोचिंग एकेडमी ज्वाइन की.