दुर्ग |प्रदेश संयोजक माननीय रतन यादव जी की अनुशंसा से दुर्ग जिला बजरंगदल के बजरंगी भाई राकेश शिंदे द्वारा जानकारी दी गई की जिसमें दिनांक 4 जुलाई 2021 को संध्या 5 बजे बजरंगियों की बैठक जिला संयोजक अपुर्व सिंह एवं जिला सहसंयोजक मयंक उमरे के निर्देशानुसार रवि भारती जिला सहसंयोजक के नेतृत्व में रविशंकर स्टेडियम में रखी गईथी जिसमें संगठन विस्तार एवं कार्यक्रम की शैली को मजबूत प्रदान हेतु विभिन्न विषयों में चर्चा की गई ।
जो निम्नानुसार है


१ – जिले में संगठन को प्रबल एवं शक्ति शाली बनाने हेतु किस तरह अपनी कार्यशैली में सुधार लाए
२ – कार्यक्रमों की रूप रेखा को तैयार कर क्रमशः निरन्त किया जावे ।
३ – शहरी एवं ग्रामीण छेत्र में लगातार बैठक कर संगठन को मजबूती आम नागरिकों के हित हेतु संघर्ष किया जावे ।
४- जिले में हो रहे अवैध गौतस्करी पर किस प्रकार पूर्णतः रोक लगाया जाय एव इस कार्य मे लिप्त लोगों पर कैसे शिकंजा कसा जाय इन पर विचार विमर्श किया गया
विभिन्न विषयों में चर्चा कर संगठन के सभी पदाधिकारियों को अपना अपना दायित्व सौंप संगठन को प्रबल बनाने हेतु निर्देश दिए गएजिसमे जिले के प्रमुख पदाधिकारीगण विनय यादव,रघुवीर साहू,कुशल तिवारी,आकाश साहू,महेश पवार, लछमण, कुलेश्वर एवं जिले के बजरंगी उपस्थित थे ।