बड़ी ख़बर

बर्थडे स्पेशल : कुंवारी गीता मां ने मांग में सिंदूर भरा ,हकीक़त आखिर है क्या ?

मुंबई| बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर का आज बर्थडे है. गीता कपूर आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इन दिनों वह सुपर डांसर चैप्टर 4  में बतौर जज नजर आ रही हैं. गीता कपूर को लोग ‘गीता मां’ के नाम से भी जानते हैं. इंडस्ट्री में अधिकतर लोग उन्हें यही कहकर बुलाते हैं और उनके शो के कंटेस्टेंट भी उन्हें ‘मां’ कहकर ही पुकारते हैं. हालांकि, आज तक गीता कपूर ने शादी नहीं की है. लेकिन, कई बार उन्हें मांग में सिंदूर भरे देखा गया, जिससे उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया.

cg

गीता कपूर को ऐसा करते देख लोग इसलिए हैरान हो जाते हैं, क्योंकि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हाल ही में एक बार फिर गीता कपूर को मांग में सिंदूर भरे देखा गया था. रेड सूट और मांग में लाल सिंदूर के साथ उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिन्हें उन्होंने खुद ही शेयर किया था. इन तस्वीरों के वायरल होते ही वह चर्चा में आ गईं. उनकी शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया और सर्च इंजन गूगल पर लोग उनके पति की तलाश में जुट गए.

हालांकि, बाद में खुद गीता कपूर ने सिंदूर लगाने की वजह का खुलासा कर दिया और बताया कि उन्होंने यह अवतार सिर्फ शूट के लिए लिया था. हालांकि, ये पहली बार नहीं था, जब उन्होंने ऐसा करके फैंस को हैरान किया हो. इससे पहले भी उन्हें सिंदूर लगाए देखा जा चुका है. कोरियोग्राफर को लेकर कई बार दावा किया गया कि वह कभी एक शख्स की मोहब्बत में थीं, लेकिन उनकी मोहब्बत मुक्कमल नहीं हो सकी. गीता कपूर ने खुद इस शख्स के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं और सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को एक जोड़ी बताते हुए खूब प्यार भी दिया.

इश शख्स का नाम है राजीव खिंची. राजीव खिंची के साथ गीता कपूर की कई तस्वीरें सामने आई थीं. राजीव पेशे से एक मॉडल हैं और लंबे समय से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं. गीता कपूर और राजीव खिंची के रिलेशनशिप की खबरों ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी थी. हालांकि, गीता कपूर ने राजीव खिंची के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को खारिज कर दिया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो गीता कपूर ने 15 साल की उम्र में ही अपने डांसिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने ‘तुझे याद ना मेरी आई’, और ‘गोरी गोरी’ जैसे धमाकेदार सॉन्ग्स में बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने फराह खान को असिस्ट करना शुरू किया. फराह खान को गीता कपूर ने मोहब्बतें, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में असिस्ट किया. इसके बाद फिजा, साथिया, हे बेबी और तीस मार खां के फेमस गाने शीला की जवानी जैसे गानों को कोरियोग्राफ किया.