बिस्तर के बक्से में मिलने पर मचा हडकंप


रायपुर : छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री की बहू और पोती रायपुर में अपने घर पर मृत पाए गए। उनके एक रिश्तेदार सहित दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। खम्हारडीह थाने की प्रभारी (एसएचओ) ममता शर्मा अली ने बताया कि नेहा धृतलहरे (30) और उनकी बेटी अनन्या (9) के शव शनिवार रात को शंकर नगर इलाके में स्थित उनके घर के एक कमरे के बिस्तर के बक्से में पाए गए। नेहा, तरुण धृतलहरे की पत्नी थीं। तरुण दिवंगत डीपी धृतलहरे के बेटे हैं, जो अजीत जोगी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार (2000-2003) में मंत्री थे।