रायपुर| राजधानी रायपुर की बजाज कॉलोनी सेक्टर टू में रहने वाली सोनिया बंशी ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े पहलवान भी इस अचानक से सामने आए हालात में नहीं कर पाते. जी हां, 22 साल की सोनिया शनिवार को खाना खाने के बाद रात करीब 9 बजे अपने पिता के साथ घर के बाहर टहल रही थी. सोनिया के पिता टहलते-टहलते थोड़ा आगे निकल गए. इसी दौरान एक लुटेरे ने उस पर हमला बोल दिया. उसने मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की. अचानक हुए इस हमले से सोनिया जरा हड़बड़ाई, लेकिन उसने खुद को तुरंत संयमित किया और उस लुटेरे के छक्के छुड़ा दिए. 15 से 20 मिनट तक वह उस बदमाश से लड़ती रही.
लुटेरे ने सोनिया को 50 फीट तक घसीटा


इस दौरान लुटेरे ने उसका मोबाइल अपनी जेब में रख लिया. जब सोनिया ने उसकी शर्ट पकड़ ली, तो वह शर्ट उतारकर भागने की कोशिश करने लगा. पर सोनिया ने उसे नहीं छोड़ा. तब लुटेरे ने करीब 50 फीट तक सोनिया को घसीटा. सोनिया का पैर लहूलुहान हो चुका था, फिर भी सोनिया ने अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. इस दौरान वह जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाती रही. पास से ही कार में दो लोग गुजर रहे थे, वे भी आ गए. इसी दौरान वहां सोनिया के पिता भी पहुंच गए. उन सबने मिलकर लुटेरे को दबोच लिया. हालांकि वह इतना शातिर था कि ध्यान भटकते ही वह भाग गया था, लेकिन लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
न्यू राजेन्द्र नगर थाना के टीआई विशाल कुजूर ने बताया कि आरोपी दीपक बघेल को जेल भेज दिया है. वह पहले भी चोरी और डकैती कर चुका है. इस पर रायुपर के कोतवाली थाने में भी लूट के कुछ केस दर्ज हैं. पहले भी दीपक इसी तरह लोगों के रुपये और मोबाइल फोन छीनकर भाग चुका है. रविवार को रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उसके पुराने मामले खंगाल रही है.
लुटेरे ने सोनिया को दिया था 10 हजार रुपये का लालच
सोनिया फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट हैं. मुंबई के कॉलेज में एडमिशन लिया है. सोनिया का कहना है कि वह मुझे बार-बार धक्का दे रहा था. मुझपर हाथ उठा रहा था. उसे पकड़ने की वजह से मैं गिर गई. मैंने उसका पैर पकड़ लिया. वह भागने लगा और मुझे करीब 50 फिट तक घसीटा. सोनिया का बायां पैर छिल गया है, पीठ पर भी उसे चोट आई है. फोन की स्क्रीन टूट गई है. सोनिया का कहना है कि जब लुटेरा खुद को नहीं छुड़ा पा रहा था तो उसने कहा कि दीदी मुझे छोड़ दो. मैं आपको दस हजार देता हूं.