गोपालगंज में दहेज की मांग को लेकर पति और सास ससुर ने विवाहिता को प्रताड़ित किया. उसे जहर देकर मारने की कोशिश की और बाद में पोल खुलने पर उसे नीबू पानी पिलाकर उल्टी भी करवाई गई. ससुरालियों ने विवाहिता का इलाज नहीं कराया. उसे लेने पहुंचे परिजनों पर ससुरालियों ने जानलेवा हमला कर दिया.


यह घटना मांझागढ़ के धोबलिया गांव की है. पीड़िता का नाम गुड़िया सोनी है. उसकी शादी वर्ष 2012 में माझागढ़ के दुबौलिया गांव में गौतम सोनी से हुई थी. पीड़िता के पिता सुरेंद्र प्रसाद बरौली के रहने वाले हैं. सुरेंद्र प्रसाद ने दस साल पहले हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था. बावजूद इसके उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए मारते रहे. पीड़ित गुड़िया सोनी ने बताया कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे नापसंद करते हैं. वे उसके चेहरे को पसंद नहीं करते. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे खूबसूरती और दहेज में सामान लाने नहीं लाने को लेकर हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उसका 5 साल का बच्चा भी है. बावजूद इसके पति और ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी.