बड़ी ख़बर

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा लगाए गए पानी टंकी से पानी न मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश

जिला गया बिहार से गजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
गया ।स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगभग चार वर्षों पूर्व वार्ड नंबर 41के समीर ताक्या पहाड़ पर पानी टंकी लगाकर लोगों को पानी की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पानी टंकी लगाया गया लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 14 लाख की लागत से जब पानी टंकी लगा है तभी स्थानीय लोगों में खुशी झूम उठी थी लेकिन कुछ ही दिन पानी मिलने के बाद पानी टंकी पाइप की स्थिति ध्वस्त होती चली गई हमलोग तो पार्षद प्रतिनिधि को फोन पर पानी चालू कराने के लिए निवेदन तथा आग्रह करते रहे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा जो मीडिया के कैमरे से दिखा रहा हूं जब मीडिया ने 41 के पार्षद अंजना श्रीवास्तव के पति प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु से बात की तब उन्होंने मीडिया के सवालों को कटाछ करते हुए निकाल गए और अपने वार्ड की परेशानियों को छोड़ कर वार्ड नं 45 में हो रहे राइजिंग पाइप की स्थानांतरण बाईपास की परेशानियों के बारे में बताने लगे

cg