दुर्ग |शंकर नगर निवासी डॉक्टर जितेंद्र कंसारी एवं उनकी पत्नी संतोषी कसेर ने अपनी देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रभुदयाल उजाला,जितेंद्र हासवानी,हरमन दुलाई,विकास जायसवाल,सुरेश जैन,मुकेश राठी को सौंपी, डॉ कंसारी ने अपने शंकर नगर स्थित क्लिनिक में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को आमंत्रित कर सपत्नीक देहदान की घोषणा की, इस अवसर पर डॉ जितेंद्र कंसारी ने कहा रक्तदान व् देहदान का मेडिकल क्षेत्र में कितना महत्व है यह वह समझते हैं किस प्रकार मेडिकल के छात्रों में केडेवर की कमी होती है यह उन्होंने महसूस किया है अतः वह काफी लम्बे समय से देहदान की घोषणा करना चाहते थे अब नवदृष्टि फाउंडेशन के उनके मित्रों के सहयोग से यह सम्भव हो सका,डॉ कंसारी ने कहा मेरा व मेरी पत्नी की देह व नेत्र समाज के काम आएं तो मेरा जीवन सार्थक होगा|
कुलवंत भाटिया ने कहा डॉक्टर को हमारे समाज ने भगवान् का दर्जा दिया है डॉक्टर कंसारी दम्पति की देहदान की घोषण से पुरे समाज में सन्देश जाएगा व लोगों में देहदान के प्रति जागरूकता आएगी|प्रभुदयाल उजाला ने कहा डॉ कंसारी उनके फैमिली डॉक्टर हैं व शंकर नगर व आस पास के क्षेत्रों में उनकी देहदान की घोषणा से जाग्रति आएगी व लोग उनसे प्रेरणा लेंगे,जितेंद्र कंसारी ने कहा डॉ कंसारी उनके मित्र हैं व समाज सेवा के प्रति उनका झुकाव शुरू से ही रहा है|राज आढ़तिया ने उपस्थित लोगों को देहदान व रक्तदान की प्रक्रीया विस्तार से समझाई व डॉ कंसारी से आग्रह किया की आप इस जनजागृति में हमारा सहयोग करें|
नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, ,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी, सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,, चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, विवेक साहू , मनीष जोशी, प्रसाद राव,दीपक बंसल डॉक्टर कंसारी दम्पति को साधुवाद दिया

