जिला गया बिहार से गजेंद्र कुमार की रिपोर्ट-
गया के स्थानीय निवासियों का कहना है की मुख्यमंत्री के द्वारा चल रहे कई योजनाओं में नहीं होता है वार्ड नंबर 44 में विकास अकाश टेक्निकल के प्रोपराइटर अकाश दयाल का कहना है कि हमने नगर आयुक्त को इस गली की समस्या के बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक नहीं किया गया समस्या का समाधान हल्की बारिश में जल मग्न हो जाता है यह गली जो हमलोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है इतना ही नहीं पानी का जमाव होने बाद विषैले जहरीले,कीड़े ,मकोड़े निकलने लगते हैं और डर सा लगता रहता कहीं ना इस विषैले कीड़े, मकोड़े के चपेट में ना आ जाएं तथा डेंगू मलेरिया,टाइफाइड का भी डर लगा रहता है ईस करोना काल में भी निगम के द्वारा नहीं रखा जा रहा है वार्ड नंबर 44 के आकाश टेक्निकल लेन का ख्याल जो प्रत्यक्ष रूप से हमने अपने पॉकेट मनी से पानी का जल जमाव ना हो इसके लिए हमने मिट्टी गिराने का काम कर रहे हैं जो कि आने– जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े और पानी का जल जमाव ना हो सकें।

