बड़ी ख़बर

भ्रष्टाचार भाजपा की पहचान है,आर एस एस उसकी शान,देशप्रेम मामले में दोनों बेईमान :कांग्रेस

गया | अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जी एस रामचंद्र दास, पूर्व विधायक मो खान अली, युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, मो अजहरुद्दीन, जय प्रकाश यादव, जगदीश यादव, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, श्रवण पासवान आदि ने कहा कि राजस्थान में भाजपा, आर एस एस के वरिष्ठ नेता एक निजी कंपनी के कर्मचारी से करोड़ों रुपए का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो एवम् वीडियो क्लिप कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी कर पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।नेताओ ने कहा की राजस्थान कि राजधानी जयपुर स्थित आर एस एस के कार्यकाल में एक ओर निजी कंपनी के कर्मचारी तथा दूसरी ओर भाजपा नेता व जयपुर के निलंबित मेयर के पति राजाराम गुर्जर एवम् आर एस एस के संचालक निंबाराम जी करोड़ों रुपया उस निजी कंपनी के कर्मचारी से काम कराने के बदले में मांग रहे है।
नेताओ ने कहा की अभी अयोध्या में भगवान राम मंदिर की जमीन खरीद मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी द्वारा करोड़ों के घोटाले सामने आने से पूरे विश्व के हिन्दू धर्मावलंबियों में आक्रोश व्याप्त है। तो दूसरी ओर राजस्थान में भाजपा , आर एस एस के नेता करोड़ों कि घुस लेने में मशगूल है।नेताओ ने कहा की अब तो पूरे भारत की जनता बोलने लगी है,  भ्रष्टाचार भाजपा की पहचान है, आर एस एस उसकी शान है, एवम् देशप्रेम के मामले में दोनों बेईमान है  ।

cg