बड़ी ख़बर

श्रीमति रिंकी कुमारी दांगी बनी जदयू की जिला प्रवक्ता

गया ।  जदयू के पुर्व महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्षा श्रीमति रिंकी कुमारी दांगी को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र कुमार नीरज के द्वारा उन्हें जिला प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया वे बाराचट्टी प्रखंड के पदुचक गांव के निवासी हैं जिला प्रवक्ता रिंकी कुमारी दांगी ने मनोयन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर सीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र कुमार नीरज जी के प्रति अभार प्रकट करते हुए, जिला प्रवक्ता रिंकी कुमारी दांगी ने कहां पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पद पर ईमानदारी पुर्वक, पार्टी के विचार धारा पर चलकर संगठन को सशक्त एवं मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी। बधाई एवं खूसीयॉ व्यक्त करने वाले प्रदेश महासचिव पल्लवी पटेल,जदयू के राज्य परिषद् सदस्य अरूण कुमार राव, माहादलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कैलाश पासवान, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, सुनील सिंह आदि नेतओ खूबियाँ व्यक्त की।

cg