बड़ी ख़बर

राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में करोड़ों के घोटाले की सीबीआई जाँच हो

विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रामजन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा जमीन खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले की सी बी आई जांच कराई जाए ये मांग बिहार कांग्रेस कमेटी ने की है | 

गया | अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू,प्रो अरुण कुमार प्रसाद, डॉ मदन कुमार सिन्हा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, आर्या अचिंत्य, सतीश कुमार,राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, विनय कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रामजनमभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय द्वारा राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में करोड़ों का घोटाला सामने आने से देश के सभी सनातन, हिन्दू धर्मावलंबियों के आत्मा पर चोट पहुंचा है।

cg

राममंदिर निर्माण कार्य के लिए देश, विदेश के हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा यथा सम्भव खुल कर चंदा दे रहे है, परंतु इस बात के खुलासा होने से विश्व के सभी हिन्दू धर्मावलंबियों के दिल पर गहरा चोट पहुंचा है।नेताओ ने केंद्र एवम् उत्तर प्रदेश सरकार से अविलंब राम मंदिर ट्रस्ट के लिए चंपत राय द्वारा खरीदी गई जमीन में हुए घोटाले कि जांच सी बी आई से कराने की अनुशंसा की मांग की है।नेताओ ने कहा की देशभर के साधु, महात्मा, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों, एवम् विश्व के सभी हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा इसका जम कर विरोध किया जा रहा है।नेताओ ने यह भी कहा की शुरू से ही विश्व हिन्दू परिषद् के प्रवीण तोगड़िया जी को एक साजिश के तहत हटाया गया, तथा चंपत राय को प्रतिष्ठापित किया गया, ताकि चंपत राय द्वारा मनमाना काम कराया जा सके।