बड़ी ख़बर

भाजयुमो कार्यकर्ता ने असहायों को किया सुखा राशन का वितरण

गजेंद्र कुमार की रिपोर्ट –
गया । भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मयंक कुमार झा ने आज गरीबों असहाय लोगों के बीच सूखा राशन वितरण किया इसका मुख्य उद्देश्य था कि लॉकडाउन में बहुत ऐसे गरीब असहाय लोग मंदिर के बाहर बैठ के लोगों से सहायता मांगते रहते हैं लेकिन ईस करोना काल में मंदिरों में दर्शन करने वाले लोगों का आना जाना अभी बंद है इसलिए गरीब असहाय लोगों को बहुत ही कठिन समस्याएं से जूझ रहे हैं जिससे घर में इनलोगों को खाने पीने वाली सामग्री उपलब्ध करने में परेशानी हो रही है जिससे मेरे दिल में ख्याल आया की क्यों ना इन असहाय गरीब लोगों के लिए कुछ मैं कर सकूं तब मयंक झा ने सुखा राशन पैकेट लगभग 20 की संख्या में मंगला गौरी मंदिर के समीप बाहर बैठे असहाय लोगों के बीच वितरण की जिससे लोगों में काफी खुशी दिखी और इनका सभी मंदिर व पर्यटक स्थल के बाहर बैठे असहाय गरीब लोगों के बीच राशन वितरण का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।

cg