साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने अब तक 5 लाख लोगों से 150 करोड रुपए की ठगी की है. फर्जी स्टार्टअप कंपनी बनाकर लोगों से निवेश कराकर ठगी करने वाले इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. दो महीने के भीतर पूरे देश में पावर बैंक, ईजेएडकाॅवइन, सन फैक्टरी, लाइटिंग पावर बैंक समेत कई अन्य ऐप बनाकर यह ठगी की है.
दिल्ली. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने अब तक 5 लाख लोगों से 150 करोड रुपए की ठगी की है. फर्जी स्टार्टअप कंपनी बनाकर लोगों से निवेश कराकर ठगी करने वाले इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का मास्टरमाइंड चीन में बैठकर भारत के कई हिस्सों में फर्जी कंपनियां खोलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आरोपियों ने पावर बैंक और ईजेएडप्लान के नाम से ऐप बनाया हुआ था.
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट की साइबर प्रीवेंसेशन अवेयरनेस डिटेक्शन ने इस गिरोह में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो चार्टेर्ड अकाउंटेंट ’सीए’ शामिल हैं, जबकि तिब्बत की रहने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बंगलूरु से गिरोह का संचालन कर रही थी. आरोपियों ने पावर बैंक और अन्य ऐप बनाकर लोगों से निवेश करवाने के नाम पर ठगी कर रहे थे.
