बड़ी ख़बर

बांका के मदरसा ब्लास्ट में एक इमाम की मौत

विस्फोट इतना जबरदस्त कि जमींदोज हुई बिल्डिंग, एक हिस्सा सड़क के दूसरी तरफ गिरा, गांव से पुरुष हुए फरार

बांका |बांका के उन थाना के नवटोलिया स्थित मदरसा में मंगलवार सुबह बम विस्फोट हो गया था। तेज धमाका होने की वजह से मदरसा का भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गया। भवन का एक हिस्सा सड़क की दूसरी तरफ गिर गया। घटना की जांच में जिला पुलिस के साथ ही डॉग स्कवॉड और FSL की टीम को भी लगाया गया था. फॉरेंसिक टीम के एक अधिकारी के अनुसार इस धमाके में एक इमाम की मौत हो गई है. साथ ही 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर रही है। विस्फोट किसने किया और कैसे हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को भी संदेह है कि मदरसा में बम विस्फोट से धमाका हुआ है। हालांकि, प्रत्यक्ष तौर पर कोई इस पर कुछ नहीं कह रहा है।

गांव से कई लोग फरार

cg

ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह आठ बजे के करीब धमाका हुआ। इससे पूरा इलाका धुंआ से भर गया था। गांव की महिलाओ ने भी जोरदार विस्फोट होने की बात कही। वहीं, इस घटना के बाद गांव से कई पुरुष फरार हैं। महिलाएं ही सामने आकर विस्फोट होने की बात कह रही है।

एक्सप्लोसिव बहुत जबरदस्त था, केमिकल एनालिसिस बाकी

विस्फोट के बाद बांका SDPO डीसी श्रीवास्तव, बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच कर रही फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट डॉक्टर सर्वेशोत्तम कुमार ने बताया कि अभी सैंपल लिया गया है। वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान होने के बाद ही पता चलेगा कि बम में किन किन केमिकल्स का उपयोग किया गया था। देख कर तो यही लगता है कि एक्सप्लोसिव बहुत ही जबरदस्त था, जिसकी वजह से मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस घटना में एक इमाम की भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक यहां क्यों रखा गया था, इसके पीछे क्या मकसद था और यह किस तरह का विस्फोटक था, इन सब चीजों की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मस्जिद के आगे मदरसा है जो लॉकडाउन के दौरान बंद था। सुबह आठ बजे विस्फोट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट क्या का था। सूचना मिली थी कि सिलेंडर विस्फोट हुआ है। फिर सूचना मिली कि बम विस्फोट हुआ है। लेकिन, जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा।