बड़ी ख़बर

2 जून की रोटी (दो समय का भोजन)..”की व्यवस्था की जन समर्पण सेवा संस्था ने

दिनांक 2 जून को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा सैकड़ों गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को कहावत अनुसार 2 जून की रोटी (2 समय) का भोजन वितरण किया गया

दुर्ग |वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में संध्या 6 बजे के बाद पूर्ण लॉकडाउन है, जिसके चलते दुकान, प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, व्यापार पर ताला जड़ा हुआ है। ऐसे में रोजमर्रा का काम करने वालों, गरीब असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों के लिए निश्चित ही समस्या खड़ी हुई है। इस स्थिति में जो लोग रोज कमाकर खाते हैं, भिक्छु जनोँ, फुटपात में जीवन यापन करने वालो को जीवन-निर्वाह में कोई परेशानी न होने पाए इसके लिए जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जोकि विगत 4 वर्षों से एवं वर्तमान लॉकडाउन में पूरे दिन बिना रुके प्रतिदिन मानव सेवा करते हुए, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है, यह संस्था वर्तमान में भी जरूरतमंदों को प्रतिदिन रात्रि में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन एवं जरूरत की हर सामग्री निःशुल्क वितरण कर रही है|

cg

जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग ने लॉकडाउन के प्रथम दिवस से आज तक (60 दिनों) गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की, जो वर्तमान में भी जारी है|

कोरोना वायरस महासंकट की अभूतपूर्व त्रासदी से निपटने के लिए जन समर्पण सेवा संस्था ने दुर्ग जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, जिसके माध्यम से लॉकडाउन के प्रथम दिवस से जरूरतमन्दों की सहायता प्रारंभ की गयीं थी। इस पूरे महाअभियान की मॉनिटरिंग संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर की, लॉकडाउन के प्रथम दिवस से आज 60 दिनों तक संस्था के सदस्य प्रतिदिन सुबह से रात जरूरतमन्दों की सेवा में लगे रहे|
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जिले में दिनाक 6 अप्रैल को लॉकडाउन के प्रथम दिवस से आज 60 दिनों से दुर्ग भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूर, भिक्क्षु, गरीब, असहाय एवं अन्य जरूरतमन्दों को प्रतिदिन सुबह शाम दो समय का भोजन वितरण किया गया, संस्था द्वारा विगत 60 दिनों से की जा रही भोजन सेवा में हजारों जरूरतमंदों को भोजन एवं जरूरत की सामाग्री तेल, साबुन, निरमा, बच्चों को दूध एवं अन्य जरूरत की सामग्री प्रतिदिन वितरण किया गया है|
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा पुरानी कहावत अनुसार 2 जून की रोटी दिनांक 2 जून को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एवं संध्या 6 बजे से देर रात्रि तक दुर्ग रेलवे स्टेशन, पोलसाय पारा, पुराना बस स्टैंड, पुलगांव चौक, मिनी माता चौक, स्टेशन के पास, पटेल चौक, बस स्टैंड एवं विभिन्न स्थानों में लगभग 250 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन एवं जरूरत की सामग्री साबुन, निरमा, तेल, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया|
विगत 4 वर्षों एवं वर्तमान लॉकडाउन में 60 दिनों से चल रही भोजन सेवा में संस्था के भोजन सेवा में प्रतिदिन अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, शिशु शुक्ला, हरीश ढीमर, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, भागवत पटेल, मृदुल गुप्ता, महेश गुप्ता, शब्बीर खान, एवं अन्य संस्था के सदस्य सेवा दे रहे है|