बड़ी ख़बर

सतना एस. पी. के फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश

सतना |आनलाइन लूट और ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह ठगी कई डिजिटल प्लेटफार्म से लेकर इंटरनेट मीडिया तक पहुंच गई है। ठगों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी बड़े अधिकारी का। यह कारण है कि ठगबाज पुलिस अधीक्षक तक के नाम का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूके। मंगलवार शाम को जिले में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला जामने आया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद फेसबुक में अपना फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने वालों की जानकारी दी और इनसे लोगों को सतर्क रहने कहा।

cg

दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नाम से ही फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया और लोगों से 20 हजार रुपये की मांग की। आइडी में 20 हजार रुपये जरूरत होने पर देने और दूसरे दिन लौटाने मैसेज किया गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने फेसबुक के जरिए ही अपील कर ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने कहा। सतना पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक की फेसबुक आइडी बनाकर जालसाजी करने से लोगों में अब यह भय बैठ रहा है कि जब एक एसपी का नाम अपराधियों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है तो आम आदमी कहां लगता है। इस मामले में खुलेआम मोबाइल नंबर और पुलिस अधीक्षक के नाम से एकाउंट नंबर भी दिया गया जिससे यह साफ हो रहा है कि यह शातिर अपराधी बड़े पैमाने पर जालसाजी का काम कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचितों से राशि मांगे जाने पर जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उनसे फोन पर पूछा लेकिन जब उन्हें यह बात पता चली तो सभी सन्न रह गए।