बड़ी ख़बर

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की सड़क में सपा कार्यकर्ताओं ने रोपा धान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की सड़क धान की रोपाई करने लायक है इस बात को बताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने पानी भरे हुए सड़क पर सांकेतिक रूप से धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के रोहनिया थानांतर्गत मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे से अदलपुरा जाने मार्ग पर बारिश का पानी से सड़क जलमग्न है। इस जलमग्न सड़क पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ललित यादव व दर्शन यादव तथा जिला सचिव सुधीर यादव ने धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया।
रोड पर जल जमा होने की वजह से रोज साइकिल, मोटरसाइकिल से जाने वाले कई राहगीर पानी में गिर जाते हैं और सड़क के किनारे दुकानों तथा मकानों में बारिश का पानी घुस जाता है।प्रदर्शन कर रहे नवनिर्वाचित जिला जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने कहा कि विगत कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहा से अदलपुरा जाने वाली रोड का बिना मरम्मत कराए बदहाल स्थिति में ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से शिलापट्ट लगाया गया है, जिसका उद्घाटन रोहनिया विधायक ने किया था। रोड न बनने की वजह से सड़क पर जलजमाव की स्थिति पैदा हुई है।
cg
मोहनसराय के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हाईवे के किनारे बनाए गए नालें का पानी भी उसी सड़क पर जाने से भारी जल जमाव हो रहा है। इसी रास्ते से अदलपुरा स्थित शीतला धाम लोग दर्शन करने के लिए नाले के पानी होकर जाने पर मजबूर हैं। अगर एनएचआई विभाग द्वारा हाईवे के किनारे बनाए गए नाले को अदलपुरा रोड के दोनों तरफ छोड़े गए नाले को एक में जोड़ दिया जाए तो हाईवे का पानी चौराहे से आगे निकल जाएगा और अदलपुरा मार्ग पर जलजमाव का समस्या कम हो जाएगी।
इस अवसर पर जिला सचिव सुधीर यादव, जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव, सतीश गुप्ता, मनोज कुमार यादव, सुभाष गुप्ता, लालू यादव, रामआसरे गुप्ता, सुनील यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।