नया आयाम किया स्थापित -बहन भाई ने अपने विवाह में अपने अतिथियों के बदले ज़रुरतमंदो को भोजन कराया
घर के कुछ लोग बारात शासन के नियमानुसार गए और बाकी लोग घर मे रहकर जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाये और रात्रि में जन समर्पन सेवा संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किये
दुर्ग |आज पूरे जिले में लॉकडाउन है शासन द्वारा शादियों में भी गिने चुने लोगों को सम्मलित होने की अनुमति दी है, जिससे आज जिले में कही पर भी शादी का माहौल देखने को नही मिल रहा है,ऐसे में एक ऐसा परिवार देखने को मिला है जो सिर्फ अपने जाने -पहचाने रिश्तेदारों को नहीं बल्कि ऐसे लोगों को भोजन कराने में अपनी रूचि दिखाई है जो वास्तव में ज़रूरतमंद है ऐसा कर इस परिवार ने अपनी आत्मसंतुष्टि दिखाई है |


इस बीच दुर्ग शहर के ढीमर पारा दुर्ग निवासी शिव ढीमर की पुत्री नंदनी ढीमर उर्फ उतरा एवं पुत्र पिताम्बर ढीमर जिसका विवाह दिनांक 21 एवं 22 मई को होना है, इस परिवार में एक साथ दो विवाह है जिसमें एक भाई और एक बहन का विवाह है, भाई का विवाह 21 मई को ग्राम पाटन में मात्र 10 लोगों को ले जाकर विवाह किया गया, और आज 22 मई को नंदनी उर्फ उतरा का ग्राम नागपुरा कोटनी के लड़के के साथ विवाह है|
नंदनी उर्फ उत्तरा एवं उसके भाई पितम्बर के विवाह के पूर्व घर मे शादी की तैयारी पर चर्चा की जा रही थी तब नंदनी उर्फ उत्तरा ने अपने परिवार के पास बात रखी कि अभी शासन प्रशासन का आदेश है कि ज्यादा मेहमान नही बुलाना है, कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा है, पूरे देश मे लॉकडाउन के वजह से लाखों लोग भूखे सो रहे है, मैं अपने विवाह में दुर्ग शहर में जरूरतमंदों को भोजन खिलाना चाहती हु, भूखे को भोजन खिलाकर विवाह उत्सव करना चाहती हु, जिस पर घर वाले बोले कि वो कैसे होगा, तो नंदनी एवं उसके भाई पितम्बर ढीमर जिसका विवाह था वे अपने वार्ड के संजय सेन, शुभम सेन, हरीश ढीमर, भागवत पटेल, दद्दू ढीमर को बुलवाया जो कि मानव सेवा करने वाली जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के सदस्य है जो विगत 4 वर्षों से जरूरतमंदों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन खिला रहे है, ये यूवाओ को रोज जरूरतमंदों की सेवा करने जाते देख युवती नंदनी ढीमर एवं भाई पितम्बर ढीमर को भी मानव सेवा करने की सोच जागी, नंदनी ढीमर ने अपने परिवार से चर्चा करके सभी को मानव सेवा करने के लिए राजी किया, और स्वयं जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी से सम्पर्क करके उनसे अपनी मानव सेवा के प्रति पूरी मंशा बताकर अपने विवाह के अवसर पर 5 दिवस तक जरूरतमंदों को भोजन पानी वितरण करने की मंशा जाहिर की, जिस पर संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने उन्हें इस सोच की बधाई दी और सराहना की भोजन वितरण ही नही बस नन्दनी ढीमर ने अपने विवाह घर से ही 5 दिवस तक स्वादिष्ट भोजन, मिष्ठान, नमकीन बनवाकर भेजा और 3 दी तक तो खुद संस्था के सदस्यों एवं अपने पारिवारिक जनोँ के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन वितरण भी किया|

ढीमर परिवार द्वारा अपने बेटे एवं बेटी के विवाह के अवसर शासन के नियम को ध्यान में रखते हुए ज्यादा महेमान न बुलाकर विवाह का पूरा 5 दिवस मानव सेवा की, खुद अपने विवाह घर से प्रतिदिन 200 जरूरतमंदों का भोजन बनवाये और जन समर्पण सेवा संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंदों को वितरण किये है|
एक तरफ 21 मई को पितम्बर ढीमर की बरात पाटन गयी थी, परन्तु घर के कुछ लोग बस शासन के नियमानुसार गए और बाकी लोग घर मे रहकर जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाये और रात्रि में जन समर्पन सेवा संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किये|उसी तरह कल दिनांक 22 मई को नन्दनी उर्फ उत्तर का विवाह हुआ जिसके लिए ग्राम कोटनी नागपुरा से बरात आयी है एक तरफ मेहमानों की खातिरदारी की जा रही है थी दूसरी ओर घर के लोग रात को जरूरतमंदों के भोजन की तैयारी कर रहे है, कल के भोजन में भोजन के साथ साथ मिष्ठान एवं नमकीन का वितरण भी किया गया ढीमर परिवार द्वारा यह सेवा कार्य शहर की आज की पीढ़ी के लिए मिशाल बन गयी है,संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा रात को अपनी पूरी संस्था के सदस्यों के साथ भोजन वितरण करने के पश्चात नन्दनी उर्फ उत्तर के विवाह स्थल गए जहां पर बारातियों के सामने खड़े होकर सभी आम जनोँ एवं बारातियों को बताया कि आपके परिवार में जो लड़की विवाह होकर जा रही है उसके द्वारा 5 दिवस तक मानव सेवा की गई जबकि यह विवाह का समय था और लड़कियां तो शादी की तैयारी करती है परन्तु नन्दनी उर्फ उत्तर ढीमर ने शहर में एक नयी मिशाल कायम करके आने वाले समय के लिए एक प्रेणा दी है, नंदनी ने अपने विवाह की तैयारी को छोड़कर जरूरतमंदों के भोजन की तैयारी की ओर उन्हें भोजन खिलाया 5 दिवस तक प्रतिदिन 300 लोगो को भोजन वितरण करवाया है जो बहुत ही सरहानीय कार्य हैं|