परिवार में माता पिता की हत्या के बाद घर में बचे अबोध बालक बालिका
कुरूद [धमतरी]| कुरूद ग्राम पंचायत में बस्ती के बाहर श्रीराम टाउन जो नॅशनल हाइवे पर स्थित है यहाँ बीती रात एक नयी कालोनी में बने घर में रहने वाले लगभग 38 वर्षीय तुलेश चंद्राकर और उनकी पत्नी सुमित्रा के बेरहमी से हत्या कर दी गई है ,हत्या का कारण अज्ञात है |

श्रीराम टाउन में मगर इण्डस्ट्रीज [ट्रेक्टर शो रूम ] के संचालक श्री गोपाल राव मगर की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति मगर ने जानकारी देते हुए हमें बताया की आज सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली ,उनके पास मृतक के लगभग डेढ़ साल की बेटी अभी है वो इस घटना से पूरी तरह अनजान है उसकी नज़रें अभी अपने माता पिता को तलाश रही है ,चूँकि उनके यहाँ ट्रेक्टरों का आना जाना लगा रहता है इसलिए पीछे घर में रहने वाले ये दोनों बच्चे यहाँ आकर खेलते रहते है,हमसे घुले मिले है इसलिए वो अभी मेरे साथ है ,इससे बड़ा उसका 5 साल का भाई है जो पुलिस की घटना से सम्बंधित जानकारियाँ दे रहा है |

श्रीमती ज्योति मगर जो की सिटी कालेज रायपुर में व्याख्याता के पद पर है उन्होंने बताया की यह परिवार बहुत ही खुशहाल था अचानक घटी घटना ने उनको स्तब्ध कर दिया है |यह परिवार लगभग 2 साल पहले यहाँ घर बनाकर रहने आये थे ,मृतक तुलेश एक निजी एनजीओ में कार्य करते थे, उनकी पत्नी हाउस वाइफ थी | कभी किसी प्रकार के विवाद की जानकारी उन्हें और उनके घर के आस पास रहने वालों को नहीं है |उनके 5 साल के बेटे से जानकारी प्राप्त हुई है की बीती रात कोई व्यक्ति मुंह बांधे घर में आये थे ,बाकी कोई जानकारी उससे नहीं मिल पाई है |

बहरहाल इस घटना ने कुरूद को बुरी तरह झकझोर दिया है ,जिस तरह इस कालोनी में 3-4 घर बने हुए है और किसी को भी घटना की भनक तक नहीं मिली है इससे यह मालुम होता है की जिस भी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है वो बहुत ही शातिर है,घटना तो घट चुकी है अब सवाल यह उठता है की इस दो मासूम बच्चों का क्या होगा जिसने अभी तक ठीक से चलना तक नहीं सिखा है |