बड़ी ख़बर

प्रधानमंत्री केयर फण्ड से राज्य को मिले 320 वेंटिलेटर ,उसमें से कई निकले ख़राब

उसमें से भी 45 वेंटिलेटर निकले खराब ,प्रमुख सचिव ने केंद्र को पत्र लिखकर दी जानकारी साथ ही निर्माण कंपनियों को ब्लेक लिस्ट करने की मांग भी की है |

रायपुर । केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री केयर फंड से वेंटिलेटर खरीदकर राज्यों को बांटे थे, जिसमें छत्तीसगढ़ को 320 वेंटिलेटर मिलने की जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला ने दी हैं। इसमें से स्वास्थ्य विभाग ने 45 वेंटिलेटर के खराब होने की जानकारी केंद्र सरकार को दी है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वेंटिलेटर की खराबी को लेकर कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक वेंटिलेटर्स की रिपेरिंग नहीं हुई हैं।

अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को चिट्ठी लिखी है।

cg

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने चिट्ठी में कहा कि केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ भेजे गए320 वेंटिलेटर में से 45 वेंटिलेटर की ख़राबी की शिकायत दर्ज कराई है, वेंटिलेटर निर्माता कंपनी ने अब तक सुधार नहीं करवाया है। डॉ. आलोक शुक्ला ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से वेंटिलेटर ठीक नहीं करने वाली कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट करने की सिफ़ारिश की है।उल्लेखनीय है कि डॉ. अलोक शुक्ला ने बताया है कि केंद्र सरकार के पीएम केयर फण्ड से भेजे गए 320 वेंटिलेटर में से 160 बीईएल और 70 एजीवीए निर्मित है, जिसमें से 45 वेंटिलेटर खऱाब है। इसके अलावा शेष वेंटिलेटर की जानकारी प्रमुख सचिव ने केंद्र सरकार को नहीं दी है।