बड़ी ख़बर

बार बालाओं से डांस कराकर उड़ाई लॉकडाउन की धज्जी

गया में बेटे के रिसेप्शन में खूब कराया डिस्को डांस, स्टेज पर भीड़ लगाकर तोड़ा कोरोना नियम

गया |गया में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। बेटे के रिसेप्शन पर यहां खुले मैदान में पंडाल लगाकर बार बालाओं से डांस कराया गया। हैरत की बात है कि लोकल इंटेलिजेंस और मुफस्सिल पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। रातभर स्टेज पर बार बालाएं डांस करती रहीं और लोग बिना मास्क लगाए उससे चिपक कर डांस करते रहे। इस दौरान किसने-किसको संक्रमित किया, पता नहीं। कोरोना काल में संक्रमण को न्योता देने वाले इस आयोजन का VIDEO सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

cg

आसपास के गांवों से जुटे थे युवक
डांस प्रोग्राम किसी घर में नहीं, बल्कि गांव के खुले मैदान में आयोजित किया गया था, फिर भी प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। कार्यक्रम स्थल पर जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत बाराडीह गांव आता है। इस गांव के वैद्यनाथ यादव के बेटे का रिसेप्शन था। रिसेप्शन के साथ ही बार बालाओं के डांस का भी प्रोग्राम रखा गया था। इसके लिए स्टेज व पांडाल की भी व्यवस्था की गई थी। डांस की प्रस्तुति देने के लिए एक साथ 4 बार बालाएं आई थीं। इसका प्रचार न केवल बाराडीह, बल्कि उसके सटे गांव मस्तलीपुर और शिकहर में जोरों पर था। खास कर युवाओं के बीच डांस को लेकर खासा उत्साह बना था। शाम ढलते ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों का जुटना शुरू हो गया था।

जांच में जुटी पुलिस की विशेष टीम
रिसेप्शन में खाने-पीन का कार्यक्रम अंत में था। स्टेज पर बार बालाओं का डांस शुरू होते ही कुछ ही देर में पंडाल में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हुजूम के उमड़ते ही दो गज की दूरी के साथ ही तमाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गईं। इधर, जिले के पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने VIDEO के बारे में बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही पुलिस की विशेष टीम को लगा दिया गया है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से न केवल पेश आया जाएगा, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।