कर्नाटक में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के कारण वहाँ के अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगगांव स्थित अपने घर को ही 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल में बदल दिया है.
शिगगांव |बीजेपी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई, जो कि गृह मंत्री होने के साथ ही कानून और विधायी मामलों के मंत्री भी हैं, उन्होंने शहर के अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए अपने घर को मिनी अस्पताल में बदल दिया है. 13 मई 2021 को बोम्मई ने शिगगांव में एक पूरी तरह से विकसित कोविड-केयर सेंटर स्थापित करने के लिए अपना घर अधिकारियों को सौंप दिया.


न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री के निवास स्थान पर जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के साथ 50 बेड स्थापित किए गए हैं. इस कोविड सेंटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद है.अगले कुछ दिनों में यहां और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर लाए जाएंगे. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रत्येक बेड्स में ऑक्सीजन फैसिलिटी को इंस्टाल किया जाएगा.इसके अलावा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मंत्री ने 25 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर शिगगांव पब्लिक हॉस्पिटल को भी दिया. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, “कोविड मौतों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है. शिगगांव तालुक अस्पताल में एक और 46 बेड के अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी.”