बड़ी ख़बर

24 मई तक फिर बढा बिलासपुर में लाकडाउन ,कई जिलों में भी बढाया गया

 बिलासपुर | कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में किए गए लाकडाउन की मियाद समाप्त हो रही थी। अब कलेक्टर के आदेश के अनुसार, इसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है।

cg

इसी तरह जशपुरनगर में 23 मई तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। तो वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 24 मई तक लाकडाउन रहेगा। बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद 14 अप्रैल से लाकडाउन लगाया गया था। इसके बाद विभिन्न् चरणों में इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर अनुमान लगाया गया था कि करीब एक सप्ताह के लाकडाउन में संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा। पर ऐसा संभव नहीं हुआ।

संक्रमण की दर लगातार बढ़ती चली गई। एक दिन में 1400 तक नए मरीज मिले। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 70 के आसपास पहुंच गया था। लिहाजा लाकडाउन को किस्तों में बढ़ाते गए। पहले यह 21 अप्रैल तक के लिए था, जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल किया गया और उसके बाद 14 मई फिर अब यह 24 मई तक बढ़ गया है। हालांकि अब संक्रमण की दर कम हुई है और प्रतिदिन तीन से चार सौ के करीब मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर लाकडाउन को बढ़ाया जा रहा है।