बड़ी ख़बर

छत्तीसगढ़ में शनिवार को भी बारिश के आसार

रायपुर | बंगाल की खाड़ी आने वाली ठंडी हवाओं के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया हुआ है। मई के महीने में भी इन दिनों तेज हवाएं चलने व बारिश से लोगों को राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शनिवार को भी इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होगी। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।

cg

मौसम में इस प्रकार का बदलाव सालों बाद देखा जा रहा है कि तपाने वाले मई माह में भी लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पारा गिरने के साथ ही बारिश भी हो रही है। बीते 14 दिनों में ही इस साल मई ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। चौबीस घंटे में सर्वाधिक बारिश के साथ ही सबसे कम न्यूनतम तापमान के मामले में इस साल का मई माह में बन गया है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इसके प्रभाव से ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते है या हल्की बारिश होगी। बताते चलें कि इस साल मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिला है कि मई के पूरे 13 दिन विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी हुई है। इससे गर्मी के लिए जाना जाने वाला मई का महीना थोड़ा राहत भरा रहा है। बारिश व ठंडी हवाओं की वजह से मौसम भी थोड़ी खुशनुमा हो गया है।