देश में चल रहे कोरोना संकट को लेकर प्रबंधन को लेकर सुनवाई कर ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस चंद्रचूड़ भी शामिल हैं.
दिल्ली| देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में सुप्रीम कोर्ट का स्टाफ भी आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. देश में चल रहे कोरोना संकट पर प्रबंधन को लेकर सुनवाई कर ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस चंद्रचूड़ भी शामिल हैं. हालांकि यह भी जानकारी सामने आई है कि वह अब कोरोना से रिकवर हो रहे हैं.


जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट की ई कमेटी के भी चेयरपर्सन हैं. उनकी ओर से कोरोना महामारी के दौरान देश की सभी कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के लिए भी जोर दिया गया था. वह इस समय कोरोना प्रबंधन या संकट पर चल रही सुनवाई कर रही बेंच की अध्यक्षता भी कर रहे हैं.
जस्टिस चंद्रचूड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब गुरुवार को इस केस की सुनवाई टल गई है. अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसके साथ ही कई स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं.