भारत में सउदी अरब के चांद दिखने के दूसरे दिन बाद ही ईद मनाई जाती है. रमजान के पाक महीने की शुरुआत चांद के देखने से होता है और ये चांद के निकलने से खत्म होता है.
दिल्ली| भारत में ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. बुधवार को ईद के चांद का दीदार न होने के कारण अब कल यानी की गुरुवार को चांद दिखाई देगा. उसके बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. दिल्ली और लखनऊ से शुक्रवार को ईद मानने का ऐलान हुआ. कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से मस्जिद के बजाए घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है.

