बड़ी ख़बर

ध्यान देवें- बाजार में आया नकली Remdesivir, ऐसे करें नकली इंजेक्शन की पहचान

 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की DCP और IPS अधिकारी मोनिका भारद्वाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि रेमडेसिविर की नकली और असली शीशी की पहचान कैसे की जाए.

दिल्ली| मार्केट में इन दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन  की बड़ी डिमांड है. दरअसल, कोरोना वायरस  के इलाज में यह एक महत्वपूर्ण दवा मानी जा रही है. वहीं, पिछले कुछ समय से इसकी अधिक मांग और सप्लाई कम होने के चलते इसकी कालाबाजारी  भी धडल्ले से चल रही है. अब खबर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मार्केट में बिकने की भी आ रही है. वैसेदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी का दौर शुरू हो गया है.

इस समय ऑक्सीजन के बाद अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वो रेमडेसिविर इंजेक्शन है. कोरोना के इलाज में शामिल रेमडेसिविर  कई राज्यों में तय कीमत से 1,000 गुना ज्यादा तक की कीमत पर बिक रहा है. इतना ही नहीं दिल्लीमहाराष्ट्रहरियाणामध्य प्रदेश समेत अन्य राज्‍योंं से नकली रेमडेसिविर की शिकायतें भी  रही हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुछ लोगों को नकली रेमडेसिविर बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. ऐसे में अगर इसकी सही से पहचान नहीं की गई तो नकली रेमडिसिविर जानलेवा साबित हो सकता है. 

IPS अधिकारी मोनिका भारद्वाज ने शेयर किया ट्विट

cg

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की DCP और IPS अधिकारी मोनिका भारद्वाज  ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया हैजिसमें उन्होंने बताया है कि रेमडेसिविर की नकली और असली शीशी  की पहचान कैसे की जाए. उन्होंने नकली पैकेट पर मौजूद कुछ गलतियों की तरफ इशारा किया हैजो इसे असली पैकेट से अलग करने में मदद कर सकते हैं.

ऐसे करें असलीनकली की पहचान

    • नकली Remdesivir के पैकेट पर इंजेक्शन के नाम से ठीक पहले Rx नहीं लिखा हुआ है.
    • असली Remdesivir पर 100 mg/Vial लिखा हुआ हैजबकि नकली पैकेट पर 100 mg/vial लिखा हुआ है यानी केवल Capital V का अंतर है.
    • असली पैकेट पर For use in लिखा हुआ हैजबकि नकली पैकेट पर for use in लिखा हुआ है यानी दोनों में सिर्फ Capital F का अंतर है.
    • असली पैकेट के पीछे चेतावनी लेबल (Warning Label) लाल रंग में हैजबकि नकली पैकेट पर Warning लेबल काले रंग में है.
    • नकलीरेमडेसिविर के पैकेट पर Warning लेबल के ठीक नीचे मुख्य सूचना Covifir (ब्रांड नाम) is manufactured under the license from Gilead Sciences, Inc नहीं लिखी हुई है.
    • फर्जी रेमडेसिविर वाले पैकेट पर पूरे पते (Address) में स्पेलिंग की  गलतियां हैं जैसे नकली पैकेट पर Telangana की जगह Telagana लिखा हुआ है.