बड़ी ख़बर

कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर श्री सत्यम मेडिकल स्टोर हुई सील

सतना । जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान रीवा रोड स्थित सत्य मेडिकल स्टोर द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने पर प्रशासन ने सील किया मेडिकल स्टोर, लेकिन मेडिकल संचालक के साथी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार को ही दे डाली सतना सांसद के नाम की धमकी।

cg

मध्यप्रदेश के सतना जिले मे विगत 16 अप्रैल शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसमें रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे, आज शहर के रीवा रोड में एक बड़ा मामला सामने आया जहां एक मेडिकल स्टोर द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिसके बाद दुकान को सील करने पहुंचा प्रशासन को मेडिकल स्टोर संचालक के साथी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार बीके मिश्रा को जिले सांसद गणेश सिंह के नाम की धमकी दे डाली, और कहा कि सांसद जी को फोन लगता हूँ, लेकिन तहसीलदार ने इन महाशय की एक न सुनी, इसे कहते है “चोरी और सीना जोरी” मतलब गलती उसके बाद रासुकदारी,फिर भी कुछ ना हो सका हुआ वही जो कानून में तय था ,आखिर सिल लग ही गई |