सतना । कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कोलगवां थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, 5 दुकान संचालकों के विरुद्ध धारा 188 ता.हि.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जिले मे बढते कोरोना की चैन टोड़ने की कोसिस मे बाधक बनने वाले दुकानदार पर सतना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। भ्रमण कर कोरोना वायरस संक्रमण बचाय के संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना द्वारा जारी आदेश कि तहत कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव रोकने हेतु जिले में कोरोना कर्फ्यू का आदेश पारित किया गया है तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही करने के संबंध में लेख किया गया है। जिसके परिपालन में थाना वाहन से लाउड स्पीकर के माध्यम से लाकडाउन होने का प्रचार प्रसार कर रहा था 11 बजे के बाद किराना सब्जी, फल की दुकाने बन्द हो जानी थी, किन्तु 5 दुकान संचालकों द्वारा आदेश का उल्लंघन करने उनके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध किया गया-[ अपराध क्र 561/21 धारा 188,269,279ता.हि.
1- आरोपी संजय पॉल पिता शिवचरण पॉल 26 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला
2- सुमित पिता लल्ला प्रसाद गुप्ता 27 वर्ष निवासी बदखर
3- सुजीत पिता राजीव लोचन चौरसिया 23 वर्ष निवासी शिव कालोनी
4- सतेंद्र पिता अनुज वर्मा 21 वर्ष निवासी कोलगवां मोहल्ला
5- फूलचंद्र पिता रामखेलावन 42 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
1- आरोपी संजय पॉल पिता शिवचरण पॉल 26 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला
2- सुमित पिता लल्ला प्रसाद गुप्ता 27 वर्ष निवासी बदखर
3- सुजीत पिता राजीव लोचन चौरसिया 23 वर्ष निवासी शिव कालोनी
4- सतेंद्र पिता अनुज वर्मा 21 वर्ष निवासी कोलगवां मोहल्ला
5- फूलचंद्र पिता रामखेलावन 42 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
