टनकपुर. टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास एक परिवार के लिए पेड़ मौत बन गया. जिस पेड़ के नीचे छांव लेने के लिए पति-पत्नी और बच्ची बैठे वहीं उनके लिए काल बन गया. टनकपुर में दिल दहला देना वाला यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार अपनी तीन माह की बच्ची के साथ दोपहर में रलवे स्टेशन के पास पाखड़ के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था. उसी समय अचानक तेज हवा चली और पेड़ गिर गया, जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब चार बजे क्षेत्र में कबाड़ बीनने का काम करने वाले दर्जनों लोग भोजन करने के बाद पाकड़ के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. इस बीच आयी आंधी-अंधड के बीच पाकड का पेड एकाएक गिर गया. जिसमें ग्राम मिलकिया थाना निगौही शाहंजहापुर यूपी के 45 वर्षीय अमर सिंह पुत्र प्यारे और उनकी पत्नी सुनीता 35 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मृतकों की बेटी की पुत्री ज्योति (3 माह) घायल अवस्था में उसके पिता नरेश संयुक्त चिकित्सालय में आनन-फानन में लाएं. जहां चिकित्सक आफताब आलम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.