बड़ी ख़बर

दुर्ग के सबसे प्राचीन चौक पांच कंडील में मना गणतंत्र दिवस समारोह

दबंग प्रहरी समाचार, छत्तीसगढ़ :दुर्ग ।दुर्ग शहर के सबसे पुराने प्रसिद्ध चौक पांच कंडील जिसे गांधी चौक भी कहा जाता है इस चौक में वर्ष 2019 से लगातार रोज हमारे भारतवर्ष के भारत माता के सम्मान में  ध्वजारोहण वंदन का आयोजन किया जाता है ।इस कार्यक्रम का सुविचार वहां के रहने वाले दुकानदारों निवासियों के मन में आया जिसमें प्रमुख रुप से संजू दुग्गर, तेजपाल सेन बबलू,मुरारी अग्रवाल संभव जैन ,मदन शर्मा सहित के दिलों में मातृभूमि के लिए सम्मान करने का विचार आया जिसे उन्होंने 26 जनवरी 2019 से मूर्त रूप में लाया। इस ग्रुप के अभियान से  सैकड़ों सदस्य अब तक जुड़  चुके हैं और यह ग्रुप कहलाता है देशभक्त  ग्रुप ।इस ग्रुप के लोगों के द्वारा पहले हर शनिवार को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों का सम्मान किया जाता था लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह कार्यक्रम पूरी तरह रुक गया था ।आज 26 जनवरी को इसी सम्मान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए वे दुर्ग शहर के मोती कांप्लेक्स से अपने सदस्यों की पूरी भीड़ के साथ कोरोला वारियर्स है सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए वह चौक तक उन्हें लाए और उनका सम्मान करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया।

cg