बड़ी ख़बर

जबलपुर में नशे में धुत महिला ने किया पुलिस जवानों पर हमला

जबलपुर: माढोताल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत महिलाओं को पुलिस का चेकिंग पॉइंट में रोकना नागवार गुजरा कि उसने सभी के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी चेकिंग में महिला स्टाफ था लेकिन वह दूर खड़ा था पुरुष स्टाफ महिला की बातों को सहन करते हुए उसे जाने को कहा लेकिन महिला कुछ दूर जाकर वापस लौट कर आ गई और फिर उसने स्टाफ के साथ बत्तमीजी करना शुरू कर दिया विवाद होता देखकर महिला स्टाफ की उस पर नजर पड़ी तो वह स्थिति को समझने पहुंची और महिला को समझाना शुरू किया लेकिन महिला ने उसे समझा रही महिला आरक्षको पर हमला कर दिया|यहां तक बिगड़ी की दो महिला आरक्षको बचाने पहुंची और 2 महिला आरक्षक को भी नशेड़ी महिला की धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा किसी तरह से थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया और आरोप एक महिला पर प्रकरण दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है|

cg

माढोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मास्क की चेकिंग की जा रही है देर रात एक महिला जा रही थी जिसका मास्क ठीक से नहीं लगा था |वही महिला को आरक्षक ने मास्क को ठीक से लगाने के लिए टोका यह सुनकर महिला रुक गई महिला की हालत देख कर पता चल गया था कि वह नशे में है जिसके बाद उसे जाने के लिए कहा गया लेकिन महिला ने आरक्षक के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया यह देखकर महिला आरक्षक नीलम और निकिता वहां पहुंची और महिला को अभद्रता करने से रोकते हुए से घर जाने के लिए कहा लेकिन महिला नाराज हो गई और उसने धक्का-मुक्की शुरू कर दी आरक्षको ने विरोध किया तो महिला ने मारपीट कर दी वहीं महिला और नाराज होकर चेकिंग में लगे पूरे स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की करती रही महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें अपना नाम एनटीपीसी कॉलोनी निवासी मोनिका गुप्ता बताया है|