दुर्ग[भिलाई नगर]| लॉकडाउन में लोगों को घर पर बुलाकर चिकन और मटन बेचना एक व्यवसायी को महंगा पड़ गया! सूचना पर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गए और जुर्माना लगाया! वार्ड क्रमांक 37 चंद्रशेखर आजाद नगर दुर्गा पारा क्षेत्र में महमूद रहमान द्वारा चिकन और मटन का विक्रय लोगों को घर पर बुलाकर किया जा रहा था! लोग व्यवसायी से संपर्क कर पहुंच भी रहे थे! इतने में निगम की मोबाइल टीम को सूचना मिल गई और निगम के अधिकारी पहुंच गए विक्रेता के पास! विक्रेता ने काफी चिकन और मटन की बिक्री कर ली गई थी! महमूद से 1000 रुपए का जुर्माना लिया गया! वही लिंक रोड में एक दुकानदार आकाश अग्रवाल द्वारा आधा शटर गिराकर अनाज सप्लाई करने की फिराक में था! टीम ने इनकी दुकान को बंद करवाकर 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया! निगम की मोबाइल टीम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निगम क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रही है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने टीम मुस्तैद है! अनावश्यक बाहर निकलने वालों से सघन पूछताछ की जा रही है! और उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई जा रही है! लॉकडाउन के दौरान निगम प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें!

