बड़ी ख़बर

लाकडाउन में बाड़ी से सब्जी,और फैक्ट्री से कोल्डड्रिंक लाते दो व्यक्ति मिले – हुआ जुर्माना

आयुक्त हरेश मंडावी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर के वार्ड और मोहल्ले में की मानिटरिंग,धूमते हुए लोगों से पूछा कारण 

cg

दुर्ग| कमिश्नर श्री हरेश मंडावी,एसडीएम श्री विनय पोयाम,तहसीलदार श्रीमति पार्वती पटेल ने अमला के साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने शहर में भ्रमण किया । उन्होंने धमधा रोड, शक्ति नगर,जवाहर नगर,आदित्य नगर,रायपुर नाका,मालवीय नगर,दीपक नगर,पटेल चौक,इंदिरा मार्केट शनिचरी बाजार,तकिया पारा क्षेत्र गली आदि का निरीक्षण किये । चंडी चौक में उमेश कुमार नामक व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक लेकर जा रहा था वही चौक में ही इरफान नामक व्यक्ति मोहलाई से सब्जी लेकर शहर आ रहा था, दोनों को आयुक्त ने रोककर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 500– ₹500 जुर्माना किए साथ ही चेतावनी दिए कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा सामग्री विक्रय करते भाई जाने पर भी कार्यवाही कीजाएगी । आयुक्त श्री मंडावी ने नया पारा,बघेरा क्षेत्र,स्टेशन रोड, ग्रीन चौक समेत अन्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिये । शंकर नगर, इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में 50 लोग बाहर घूमते नजर आए । उन्होंने उन्हें रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछे एवं पूछताछ के बाद वापस घर भेजा। उन्होंने सभी को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने कहा । कोविड से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर अपना कोरोना जांच जरूर कराएं । शहर भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उपअभियंता शिव शर्मा,प्रकाशधर दीवान,ईश्वर वर्मा,भुवन लाल साहू,शशिकांत यादव, निशांत यादव,लव कुश,शौयब अहमद,विनित वर्मा, साकेत धनकर, एव दुर्ग थाना पुलिस बल निगम अमला मौजूद थे।।