बड़ी ख़बर

यात्रियों की रेलवे स्टेशन में हो रही लगातार कोविड जांच, अब तक 127 कोविड पॉजिटिव चिन्हांकित

तबीयत के हिसाब से होम आइसोलेशन अथवा हॉस्पिटल किया जा रहा रिफर

      कलेक्टर ने स्टेशन पर ही एंबुलेंस रखने के लिए निर्देश

cg

दुर्ग 07 अप्रैल|रेलवे स्टेशन में यात्रियों की हो रही कोरोना जांच के निरीक्षण के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे के स्टाफ से यात्रियों के कोरोना जांच के संबंध में जानकारी ली यहां जांच कर रहे दल ने बताया कि आज की तिथि तक 127 पॉजिटिव मरीज चिन्हांकित किए जा चुके हैं आज ही 11 पॉजिटिव मरीजों का चिन्हांकन हुआ है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों की अनिवार्य जांच होती रहे। कलेक्टर ने स्टेशन पर ही एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि पॉजिटिव मरीजों को और गंभीर स्थिति वाले मरीजों को तुरंत ही अस्पताल रिफर किया जा सके।