बड़ी ख़बर

स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्ग में संक्रमण और वेक्सीन की स्थिति की समीक्षा की

दुर्ग 3 अप्रैल ! प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने दुर्ग सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर, आयुक्त हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर दुर्ग शहर में कोरोना संक्रमण एवं वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा कर जानकारी लिये । इस दौरान पी.एच.ई. मंत्री गुरुरुद्र कुमार, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, आयुक्त हरेश मंडावी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।
इस अवसर पर विधायक श्री वोरा एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को दुर्ग में रैपीट, एन.टी.जन, कोरोना जांच रिर्पोट तो तत्काल मिल जा रहा है परन्तु आर.टी.पी.सी.आर की रिर्पोट देरी से आने के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पा रहा है । कोरोना संक्रमण जांच केन्द्र की संख्या बढ़ाया जाए । उन्होनें स्थिति को देखते हुये अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का भी अनुरोध किये । स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण और वेक्सनीनेशन की समीक्षा की जा रही है जहाॅ जो कमी लग रही है उसकी आपूर्ति की जा रही है। फिर भी यह बात सभी को समझना है कि कोरोना संक्रमण एक एैसा वायरस है जो तेजी से फैलता है । सभी को वैक्सीनेशन कराना है वेक्सनीनेशन के 70 दिनों बाद इम्यूनिटी आ जाती है । जिससे खतरा कम हो जाता है । संक्रमण न बढ़े इसके लिए हम सभी को एहतियात बरतना आवश्यक है, दूरी बनाकर रखें, मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें ।

cg