भोपाल: कटनी के सरकारी कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर सुनीता यादव सागर दमोह मार्ग पर चनाटोरिया के पास हादसे का शिकार हुई सामने से आ रहे ट्राला ने टक्कर मारी |महिला ऑफिसर का सिर काट कर जमीन पर जा गिरा जबकि धड़ कार के अंदर रह गया कार में उनके पति कमलेश भी सवार थे वे हादसे में घायल हो गए हैं|जानकारी के अनुसार कटनी की शासकीय महिला महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक डॉ सुनीता मसराम यादव कार से अपने पति कमलेश यादव के साथ इंदौर से कटनी जा रही थी, गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे चनाटोरिय के पास सामने से आ रहे ट्राले से दाहिनी तरफ से उसकी कार टकरा गई इससे कार की दाहिनी ओर बैठी प्रो सुनीता मसराम यादव की गर्दन कट कर सड़क पर जा गिरी| मृतका के शव को क्षत-विक्षत हालत में निकाला गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना वीभत्स था कि जिसने भी देखा वह सहम गया हादसे की सूचना मृतका के स्वजनों को दे दी गई है|


महिला के पति कमलेश व ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं कमलेश यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि ट्राले को जब्त कार मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है