बड़ी ख़बर

रेप व हत्या के मामले में रेल कर्मी गिरफ्तार

मुजफ्फर |बिहार के मुजफ्फर जिले में रेप पीड़िता की मौत के आठ माह बाद रविवार को मुख्य आरोपित जितेन्द्र पासवान को कटरा पुलिस टीम ने बरौनी से गिरफ्तार कर कटरा लायी। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

cg

कटना थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीया युवती का पड़ोस के एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 10 वर्षों तक यौन शोषण किया था। युवती कई बार गर्भवती हुई और उसका गर्भपात करवा दिया गया। करीब एक वर्ष पूर्व आरोपित जितेन्द्र पासवान को रेलवे में नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। तब युवती ने न्याय के लिए कई बार आईजी से लेकर एसएसपी तक गुहार लगायी। न्याय नहीं मिलने से तंग आकर युवती ने 30 जून 2020 को अपने घर पर गले में दुपट्टा डालकर आत्महत्या कर ली थी। लड़की के पिता ने कटरा थाने में आरोपित जितेन्द्र पासवान समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  मुख्य आरोपित जितेन्द्र पासवान बरौनी में रेलवे की नौकरी करता है। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि दारोगा मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित को पकड़ने बरौनी गई थी जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।