45 से 59 उम्र के सभी को टीका लगाना आवश्यक है
दुर्ग ! निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने दुर्ग शहर के विभिन्न 24 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण केन्द्रों में आम जनता की सुविधा अनुसार व्यवस्था करने कहा । उन्होनें टीकाकरण केन्द्रों में टेबल, कुर्सी, पानी, दरी एवं अन्य आवश्यक सामान की आपूर्ति करने अधिकारियों को निर्देश दिये। भारत सरकार के निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को मार्गदर्शन में दुर्ग शहर में 45 से 59 वर्ष के हर व्यक्ति को कोरोना टीका लगाना प्रारंभ कर दिया गया है । अतः 45 से 59 वर्ष के सभी को टीका लगाना आवश्यक है ।


समस्त वार्ड पार्षदों से अपील-
आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने समस्त वार्ड जनप्रतिनिधियों से अपील कर कहा है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के सभी लोगों को टीका लगाया जाना है । इसके लिए 24 टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाने कार्य प्रारंभ हो रहा है । अतः आप से अनुरोध है कि आप अपने वार्ड मोहल्ले के 45 से 59 वर्ष के लोगों को निर्धारित टीकाकरण केन्द्र तक पहुॅचाने प्रेरित करें, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोकथाम एवं नियंत्रण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा है ।
इन टीकाकरण केन्द्रों में लगेगा कोरोना टीका-
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में टीकाकरण के लिए बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गयानगर मुक्तिधाम के पीछे, तिलक स्कूल, नेहरु स्कूल तकियापारा, कसार समाज भवन मुक्तिधाम, अम्बेडकर भवन शंकर नगर, आयुर्वेदिक अस्पताल, शक्तिनगर चैक मानस भवन, आमदीमंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र, सुभाष स्कूल, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, पोलसायपारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल दुर्ग, शनिचरी बाजार पानी टंकी कक्ष, कंडारापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुरानी गंजमंडी के पीछे पानी टंकी भवन, जे0आर0डी स्कूल दुर्ग, कसारीडीह अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानंद भवन, बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, पोटिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुलगांव शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला, और कातुलबोर्ड साुदायिक भवन में टीकाकरण केन्द्र 30 मार्च से प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण केन्द्र में आकर कोरोना का टीका अवश्य लगायें ।