शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में एक केश शिल्पी के यहां के यहां महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की कृपा से मंत्री बने सुरेश राठखेड़ा का काफिला खड़ा दिखाई दिया| हालांकि किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ बल्कि प्रोटोकॉल का पालन हुआ है लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो मंत्री जी सेविंग बनवा रहे थे|


सोशल मीडिया पर लोग इसे महाराजा के मंत्री की कसक बता रहे हैं शिवपुरी शहर के लोगों ने इससे पहले कई मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के काफिले देखे परंतु पूरे लाव लश्कर के साथ सेविंग बनवाने आए मंत्री पहली बार देखे गए यह दुर्लभ नजारा शिवपुरी शहर के राजमंदिर भवन के पास ठंडी सड़क पर देखा गया| लोगों का कहना है कि सुरेश राठखेड़ा मध्यप्रदेश के दूसरे सामान्य मंत्रियों की तरह नहीं है, वह महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से मध्यप्रदेश के मंत्री है इसीलिए उनका जलवा भी दूसरे मंत्रियों से अलग होता है |लोगों का कहना है कि पोहरी विधानसभा में इस तरह के नजारे कई बार देखे जा चुके हैं|