बड़ी ख़बर

सतना में टी आई की गाड़ी को ट्रक ने मारी ठोकर, टी आई सहित 3 घायल

सतना 24 मार्च।सतना एसपी आफिस मे क्राइम मीटिंग से चित्रकूट लौट रहे नयागांव टी आई  की गाड़ी और ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हुई है नयागांव थाना प्रभारी रामविलास त्रिपाठी को गंभीर चोटे आई अन्य 3 पुलिसकर्मियों भी घायल हुए है एसपी की क्राइम मीटिंग से वापस जाते समय टी आईगाड़ी बगहा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे मे टी आई आरबी त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एसपी सतना धर्मवीर सिंह घटना स्थल पहुंच कर घायलो को लेकर रीवा संजय गांधी हास्पिटल पहुंचे जहा घायलो का इलाज जारी है।

cg