बड़ी ख़बर

जहां चुनाव होता है वहा कोरोना नही होता- मैहर विधायक

सतना |सतना जिले के मैहर से भाजपा विधायक एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मेरा हमारा विंध्य प्रदेश लौटा दें इसके लिए चाहे जो चाहे त्याग करने को तैयार हूं। पृथक विंध्य की मांग को लेकर 25 मार्च को होने वाले वृहद कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी इस पर विधायक ने कहा कि जहां चुनाव होने हैं वहां से कोरोना भाग गया और ऐसे आयोजनों को कोरोना के नाम से डराकर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं देते।

cg

नारायण त्रिपाठी पृथक विन्ध्य के मुद्दे को लेकर लगातार सभाएं और दौरे कर रहेथे इसी के चलते 25 मार्च को एक विशाल जनसभा का आयोजन सतना में किया गया था जिसकी लगातार तैयारियां चल रही थी लेकिन जिला प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिल रही थी प्रशासनिक तौर पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर इतनी बड़ी जनसभा की अनुमति नहीं दी जा सकती थी मीडिया से बातचीत में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जहां पर चुनाव होते हैं वहां करो ना नहीं आता और जहां जनहित के मुद्दे उठाए जाते हैं वहां का रोना आ जाता है इस बात का उन्हें मलाल है इशारों ही इशारों में उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा उनके बयानों को पार्टी से जोड़कर न देखा जाए पृथक विन्ध्य की मांग को लेकर लगातार मुहिम जारी रहेगी।