बड़ी ख़बर

स्कूटी के धक्के से जख्मी मूक-बधिर छात्र की मौत

हादसे के बाद जख्मी छात्र की बेल्ट से पिटाई, गुस्साई भीड़ ने आरोपित का मकान घेरा, किया पथराव

पटना |राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपुताना शिवाजी पथ में स्कूटी से ठोकर लगने के बाद घायल मूक-बधिर दिव्यांग छात्र शिवम कुमार (12) की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साये परिजनों व स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। यही नहीं लोगों ने आरोपित का मकान घेर लिया। कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाये। गुस्साये लोगों का कहना था कि हादसे के बाद आरोपित और उसके पिता ने जख्मी शिवम की बेल्ट से पिटाई की थी। इसके चलते इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर गर्दनीबाग थानाप्रभारी अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगा निरोधक दस्ते को भी बुला लिया। पुलिस आरोपित छात्र व उसके पिता सह स्पेशल पीपी को अपने साथ लेकर थाने आयी। इसके बाद लोग शांत हुए। हालांकि, आक्रोशित लोगों को शांत कराने में मृतक छात्र शिवम के पिता शंकर कुमार काफी मशक्कत कर रहे थे।

cg

मृतक छात्र के पिता शंकर कुमार वाहन चालक हैं। उनके मुताबिक बीते शनिवार की शाम पांच बजे उनका बेटा शिवाजी नगर में साइकिल चला रहा था। इसी बीच छठी क्लास का छात्र स्कूटी से पहुंचा और उसने अपने घर के सामने ही शिवम की साइकिल में धक्का मार दिया। हादसे में जख्मी होने पर वह शिवम को अपने घर ले गया और बेल्ट से पिटाई की। शंकर कुमार का आरोप था कि मारपीट करने में उसके पिता भी शामिल थे। छोटे बेटे सागर ने जब अपनी नानी को पूरे मामले की जानकारी दी तो सभी लोग वहां पहुंचे और शिवम को घर से बाहर निकाला। इसके बाद जख्मी छात्र को इलाज के लिए राजवंशी नगर अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

नानी के घर में रह कर करता था पढ़ाई
बताया गया है कि शिवम मूक-बधिर था, जो शिवाजी नगर में अपनी नानी के घर रहकर एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। शिवम के साथ उसका छोटा भाई सागर कुमार व बहन रागिनी भी रहती थी, जबकि शंकर कुमार ने गर्दनीबाग इलाके में एक कमरा ले रखा है। शंकर कुमार मूलरूप से बिहारशरीफ के सिलाव के मैजरा के रहने वाले हैं। शनिवार को घटना के दिन शंकर कुमार गाड़ी लेकर छपरा गये थे। इसी दौरान उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वह रविवार की सुबह वहां से वापस पटना आ गये थे। बेटे शिवम की मौत खबर मिलते ही उसकी मां आशा देवी की हालत काफी खराब हो गयी। घर में सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस हादसे व पिटाई से मौत के आरोपों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।