बड़ी ख़बर

मास्क लगाकर ब्लूटूथ से हल कर रहे थे सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर, 8 गिरफ्तार

भभुआ. बिहार सिपाही परीक्षा में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने मास्क पहनने के लिए आदेश जारी किए थे. लेकिन सिपाही परीक्षा में बैठने वालों ने मास्क में ही नकल करने के लिए जुगाड़ का इंतजाम कर लिया. मास्क में ही ब्लूटूथ डिवाइस  लगाकर पेपर सॉल्व किया जा रहा था तो कहीं पर अपने शर्ट के अंदर ही सवालों के जवाब लिखे गए थे. ऐसा करते हुए 6 सिपाही परीक्षार्थी पकड़ गए हैं. उनसे हुई पूछताछ में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक परीक्षार्थी फरार हो गया. इस मामले में 9 लोगों पर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 8 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

cg

भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि रविवार को दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जांच की गई. जांच के दौरान मास्क में डिवाइस और ब्लूटूथ लगाकर नकल की जा रही थी. वहीं, एक सेंटर पर एक परीक्षार्थी अपने शर्ट के अंदर सवाल का जबाब लिख कर कदाचार कर रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए 9 अभियार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले तें 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मामला पुलिस भर्ती परीक्षा का है इसलिए अब पुलिस इनके रैकेट को खंगालने में जुटी है कि कौन- कौन इस खेल में शामिल है. यह कितने बड़े पैमाने पर चल रहा था. कैसे सिपाही परीक्षा का पेपर बाहर से सॉल्व होकर आया.

जिले में 12 केंद्रों पर बिहार सिपाही परीक्षा दो पालियों में ली जा रही थी. तभी फ्लाई स्क्वार्ड की टीम ने परीक्षा केंद्र पर जांच करने पहुंची. परीक्षार्थी कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए थे औऱ मास्क के सहारे डिवाइस और ब्लूटूथ के सहारे सवाल का जबाब हासिल कर रहे थे. यह पहली बार है जब नौकरी के जालसाज कोरोना के बचाव के लिए मास्क का सहारा लेते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए. नकल करते छह भभुआ परीक्षा केंद्र से पकड़े गए . उनसे जब पूछताछ किया की गई तो तीन कुदरा में परीक्षार्थी पकड़े गए. भभुआ से गिरफ्तार एक परीक्षार्थी भागने में सफल हो गया. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस रैकेट के मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है.