बड़ी ख़बर

न्यायालय के कहने पर निगम ने न्यायालय परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

दुर्ग  ! आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार आज जिला न्यायालय परिसर के सामने अतिक्रमण कर ठेला, गुमटियों में व्यवसाय करने वालों को  निगम का बाजार विभाग और अतिक्रमण दस्ता ने हटाने की कार्यवाही की । अतिक्रमण दस्ता प्रभारी एवं उपअभियंता शिव शर्मा, सहा0 राजस्व व बाजार अधिकरी प्रकाशधर दीवान, निशांत यादव, शशीकांत यादव, ईश्वर वर्मा मौजूद थे ।
जिला न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने निगम को भेजा पत्र
बाजार विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला न्यायालय में न्यायलयीन जजों की बैठक में न्यायालय परिसर के सामने दुकान लगाने वालों द्वारा कचरा, गंदगी करने और अव्यवस्था फैलाया जा रहा है जिससे न्यायालय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है अतः अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर निगम दुर्ग आयुक्त के नाम पत्र प्रेषित किया गया। इस संबंध में बाजार विभाग द्वारा न्यायालय परिसर के सामने ठेला, गुमटी लगाने वालों को दो बार नोटिस देकर वहाॅ ठेला गुमटी आदि नहीं लगाने के निर्देश दिये गये । परन्तु अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके कारण आज आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।
सड़क, नाली किनारे किसी भी प्रकार से अतिक्रमण न करें
आम जनता से अपील है कि कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर के सामने ठेला, गुमटी आदि न लगायें । अन्यथा निगम द्वारा सामान जप्त करने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । अतिक्रमण किये जाने की लगतार शिकायत मिल रही हैं । जिसके तहत्  कार्यवाही की गई ।

cg