दुर्ग |राज्य शासन के मार्गदर्शन में आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार निगम की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से शहर के समस्त 60 वार्डों में स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा का अभियान वार्डों की महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अलग करो कैंपेन चलाया जा रहा है ।
इसके अंतर्गत आज 14 मार्च रविवार को वार्ड 47 रायपुर नाका वार्ड वार्ड 48 सिविल लाइन तथा वार्ड 18 औद्योगिक नगर वार्ड और वार्ड 22 स्टेशन पारा वार्ड में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अभियान चलाया गया । इसके तहत महिला समूह द्वारा कचरा बाहर नहीं फेंकने और कचरों का पृथक्करण कर निगम की कचरा गाड़ी को देने की अपील एवं जन जागरूक किया जा रहा है । सााथ ही स्वच्छता संकल्प के तहत मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार का संकल्प दिलवाया जा रहा है ।

