कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर को अब तक गिरफ्तार न किए जाने पर मप्र सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि मध्यप्रदेश में जंगल राज है या कानून का शासन।
दमोह । हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई हटा न्यायालय के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है। कोर्ट ने इस मामले में मप्र सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि मध्यप्रदेश में जंगल राज है या कानून का शासन। अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर को अब तक गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार को फटकारते हुए नाराजगी जाहिर की है। गौरतलब हो की पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपित हैं ओर गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद पुलिस विधायक के आरोपित पति को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


जस्टिस एमआर शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि वह संविधान के हिसाब से शासन करने में समर्थ नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सर्वोधा न्यायालय को बताया गया कि आरोपित गोविंद सिंह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।