दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शंकर नाला का निर्माण द्रूत गति से प्रारंभ कर दिया है । इसके अंतर्गत गुरुद्वारा के पास से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों और ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये हैं । उन्होनें कहा है कि शंकर नाला बस्तियों से बीच से होकर गुजरता है। जहाॅ बारिश के समय पानी भरने की अधिक समस्या होती है। इस बार बारिश के समय एैसी समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुये बारिश के पूर्व बस्तियों के अंदर भाग में शंकर नाला निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ।
