बड़ी ख़बर

बारिश के पूर्व शंकर नाला का निर्माण पूरा करें-महापौर

 

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शंकर नाला का निर्माण द्रूत गति से प्रारंभ कर दिया है । इसके अंतर्गत गुरुद्वारा के पास से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों और ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये हैं । उन्होनें कहा है कि शंकर नाला बस्तियों से बीच से होकर गुजरता है। जहाॅ बारिश के समय पानी भरने की अधिक समस्या होती है। इस बार बारिश के समय एैसी समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुये बारिश के पूर्व बस्तियों के अंदर भाग में शंकर नाला निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ।
cg

गुरुद्वारा के पास से शदाणी नगर होकर उरला बायपास तक निर्माण कार्य जारी

निगम अधिकारी ने बताया कि महापौर श्री बाकलीवाल के निर्देशानुसार शंकर नाला निर्माण कार्य में तेजी लायी गई हैं ठेकेदार निर्देशानुसार आदमियों की संख्या बढ़ाकर कार्य कर रहे हैं उन्होनें बताया गुरुद्वारा के पास से नाला का निर्माण अतिक्रमणों को हटाकर पूरी चैड़ाई के साथ नाला का निर्माण कार्य जारी है । शंकर नाला में शदाणी नगर, पाटणकर कालोनी, विजय नगर, उरला रेल्वे क्रासिंग, से होकर अंजोरा बायपास तक नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिन-जिन जगहों पर निर्माण छूटा हुआ था उन जगहों पर कार्य किया जा रहा है । नाला का निर्माण कार्य अधोसंरचना मद से 14.50 करोड़ की लागत से पूरा किया जा रहा है।